Amazing Heart Touching Gulzar SAhab poetry and shayari

Before sharing the Shayari let me tell you a little story about him first. Gulzar was born in a Kalra Sikh family, to Sujan Kaur and Makhan Singh Kalra, in Dina, Jhelum District, British India (now in Pakistan). Due to the partition, his family split and he comes to Mumbai and had to stop his studies and (then called Bombay) to support his family. Sampooran took up many small jobs in Mumbai like one at a garage at Vichare motors on Bellasis road (Mumbai) and many others to eke out a living, including. Gulzar also wrote 10000+ of poetry also known as Gulzar Shayari, dialogues, and scripts in Hindi cinema. He directed TV series Mirza Ghalib in the 1980s and films such as Mausam and Aandhi during the 1970s.

बीच आस्मां में था
बात करते- करते ही
चांद इस तरह बुझा
जैसे फूंक से दिया
देखो तुम…
इतनी लम्बी सांस मत लिया करो

थोड़ी देर ज़रा-सा और वहीं रुकतीं तो...
सूरज झांक के देख रहा था खिड़की से
एक किरण झुमके पर आकर बैठी थी,
और रुख़सार को चूमने वाली थी कि
तुम मुंह मोड़कर चल दीं और बेचारी किरण
फ़र्श पर गिरके चूर हुईं
थोड़ी देर, ज़रा सा और वहीं रूकतीं तो...

कैसी ये मोहर लगा दी तूने...
शीशे के पार से चिपका तेरा चेहरा
मैंने चूमा तो मेरे चेहरे पे छाप उतर आयी है उसकी,
जैसे कि मोहर लगा दी तूने...
तेरा चेहरा ही लिये घूमता हूँ, शहर में तबसे
लोग मेरा नहीं, एहवाल तेरा पूछते हैं, मुझ से !!

Sham se aankh mein nami si hai
aj phir aap ke kami si hai
dafn kar do hamen ki sans mile
nabz kuch der se thami si hai
waqt rehta nahi kaheen chupakar
is ke aadat bhi aadmi si hai
koi rishta nahi raha phir bhi
ek taslim lazami si hai

ज़िंदगी क्या है जानने के लिये
ज़िंदा रहना बहुत जरुरी है
आज तक कोई भी रहा तो नही
सारी वादी उदास बैठी है
मौसमे गुल ने खुदकशी कर ली
किसने बारूद बोया बागो मे
आओ हम सब पहन ले आइने
सारे देखेंगे अपना ही चेहरा
सबको सारे हसीन लगेंगे यहाँ
है नही जो दिखाई देता है
आइने पर छपा हुआ चेहरा
तर्जुमा आइने का ठीक नही
हम को गालिब ने ये दुआ दी थी
तुम सलामत रहो हज़ार बरस
ये बरस तो फकत दिनो मे गया
लब तेरे मीर ने भी देखे है
पंखुड़ी एक गुलाब की सी है
बात सुनते तो गालिब हो जाते
ऐसे बिखरे है रात दिन जैसे
मोतियो वाला हार टूट गया
तुमने मुझको पिरो के रखा था


© Copyright Daily Thoughts